CM सुक्खू ने किया तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 का शुभारंभ
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शनिवार को अपने सरकारी आवास ओवर से तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 का औपचारिक शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 26 एडवांस लाइफ सिस्टम एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर प्रदेशवासियों की सेवा में शामिल किया।
इस दौरान युवाओं में जागरूकता बढ़ाने के लिए तंबाकू विरोधी रैली भी आयोजित की गई। रैली और कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनी राम शांडिल और विधायक संजय अवस्थी भी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार और सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ाना राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने बताया कि एडवांस एम्बुलेंस को विभिन्न **बीएमओ कार्यालयों को सुपुर्द किया गया है और यदि कहीं कोई कमी है, तो उसे शीघ्र पूरा किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने युवाओं को तंबाकू से दूर रहने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की सलाह देते हुए कहा कि यह अभियान केवल एम्बुलेंस या स्वास्थ्य सुविधाओं तक सीमित नहीं, बल्कि समाज में जागरूकता फैलाने और भविष्य की पीढ़ी को सुरक्षित रखने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि सरकार लगातार स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार और नीतियों को सुदृढ़ करने में जुटी है। साथ ही, मुख्यमंत्री ने राम कुमार बिंदल की गिरफ्तारी पर भी प्रतिक्रिया दी।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पीड़िता की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की है और किसी भी राजनीतिक दबाव के बिना कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। मुख्यमंत्री सुक्खू का यह अभियान न केवल स्वास्थ्य सुधार के लिए प्रेरणादायक है, बल्कि युवाओं को तंबाकू और अन्य हानिकारक आदतों से दूर रखने की दिशा में एक मजबूत संदेश भी देता है।