Board Exams 2021 केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Education Minister Ramesh Pokhriyal ‘Nishank) आज यानी कि 23 मई 2021 को एक मीटिंग में कर रहे हैं। इस मीटिंग में 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं समेत जेईई मेन और नीट के आयोजन पर चर्चा की जानी है।

Board Exams 2021: केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में और अन्य केंद्रीय मंत्रियों के साथ मीटींग कर रहे है। इस मीटिंग में केंद्रीय बोर्ड – सीबीएसई और सीआईएससीई की 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं समेत जेईई मेन और नीट (यूजी) 2021 और अन्य एंट्रेंस एग्जाम के आयोजन पर चर्चा की जानी है। इस बैठक में दोनो केंद्रीय मंत्रियों के साथ-साथ महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी, सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर और शिक्षा राज्य मंत्री संजय धोत्रे और देश भर के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के शिक्षा मंत्रियों, शिक्षा सचिवों और राज्य परीक्षा बोर्डों के अध्यक्षों और स्टेकहोल्डर बैठक में भाग ले रहे हैं। यह वर्चुअल मीटिंग आज 23 मई को सुबह 11.30 बजे से होनी थी

वहीं इस संबंध में केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कल, 22 मई 2021 को एक ट्वीट करके जानकारी दी थी। इसके अनुसार, राज्य सरकार के सभी शिक्षा मंत्रियों और सचिवों से इस बैठक में शामिल होने और आगामी परीक्षाओं के संबंध में अपने विचार साझा करने का अनुरोध किया गया है। यह वर्चुअल मीटिंग 23 मई, 2021 को सुबह 11.30 बजे से होनी थी।