CAA पर भड़के मंत्री चन्द्र कुमार, बोले देश की बंटवारे की राजनीति कर रही भाजपा

Spread the love

देश में CAA लागू करने को लेकर अधिसूचना जारी हो गई है। इसको लेकर विपक्षी दल केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर है। हिमाचल के कृषि मंत्री चंद्र कुमार ने भी इसको लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने इसे देश का बंटवारा करने की राजनीति करार दिया है। साथ ही भाजपा पर बड़े संस्थानों में आरएसएस के प्रचारक तैनात करने के आरोप लगाए हैं। चंद्र कुमार ने कहा कि देश में सीएए लागू करना दुर्भाग्यपूर्ण है। इस देश में सभी धर्म के लोग रहते हैं, जब इस कानून को संसद में पास किया गया तो अफगानिस्तान में गुरुद्वारे पर हमला हुआ था। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा वहां पहुंचे और दो सरदारों को लेकर वापस लौटे। पवित्र ग्रंथ को जेपी नड्डा अपने सर पर रखकर लेकर पहुंचे और तीन सरदार को देश की नागरिकता लेनी थी। इसके लिए ही मुस्लिम देशों के गैर मुसलमानों को यहां पर नागरिकता देने का कानून बना दिया गया।

कृषि मंत्री चंद्र कुमार ने कहा कि 1947 में कुछ लोग पाकिस्तान गए और पाकिस्तान से कुछ लोग हिंदुस्तान आए हैं और उनके संबंध अभी भी दोनों देशों में है और वे भारत की नागरिकता लेना चाहते हैं तो इसमें क्या हर्ज है। लेकिन केवल ईसाई सिख और हिंदू को ही इस कानून के तहत भारत की नागरिकता लेने का प्रावधान किया गया है। केवल मुसलमान ही यहां पर नहीं आ सकते हैं यदि मुसलमान भी इस देश की नागरिकता लेना चाहते हैं तो इसमें क्या हर्ज है। उन्होंने कहा कि भाजपा की राजनीति हमेशा ही बंटवारे की रही है। भाजपा मजहब के नाम पर राजनीति करती आई हैं और बीजेपी की नींव मजहब पर ही रही है।

उन्होंने कहा कि भाजपा हिंदुत्व राष्ट्र बनाने की बात करती हैं, लेकिन मजहब के नाम पर बने पाकिस्तान का क्या हश्र है, यह सबके सामने हैं। यदि हिंदुस्तान में हिंदू राष्ट्र बनता है तो भी हिंदुओं में भी बंटवारा है हरिजन, राजपूत, ब्राह्मण है। लोकतंत्र में सब की सरकार होती है और यह सरकार संविधान के तहत चलती है, लेकिन भाजपा संविधान को भी बदलना चाहती है। उन्होंने कहा कि जब यह संविधान बना था तो यह पैदा भी नहीं हुए थे, लेकिन आज संविधान को ही बदलना चाहते हैं। आज देश के बड़े-बड़े संस्थानों में RSS के प्रचारक की तैनाती की जा रही है। भाजपा और आरएसएस यह बताएं कि आरएसएस के प्रचारकों में से कोई हरिजन ईसाई या मुस्लिम क्यों नहीं है, इसका जवाब भी देना चाहिए।

    कृषि एवं पशुपालन मंत्री चंद्र कुमार ने बताया की बागी विधायकों ने सुप्रीम कोर्ट में जो याचिका दायर की थी, उसमें आज उनका वकील सुप्रीम कोर्ट में पेश नहीं हुआ। सुप्रीम कोर्ट ने उनसे पूछा की वे हाई कोर्ट क्यों नहीं गए, स्पीकर ने आपको ई मेल की थी किया अब ये केस 18 मार्च को लगेगा। उन्होंने कहा कि सरकार पूरी तरह से स्थिर है और मुख्यमंत्री प्रदेश में जगह- जगह जाकर रेलियां और विकास के कार्य कर रहे हैं। सरकार किसी भी परेशानी में नहीं है।

 प्रदेश मे कांग्रेस पार्टी के सभी 34 विधायक इक्कठे हैं और मिलजुलकर काम कर रहे हैं और प्रदेश को विकास की राह पर आगे बड़ा रहे है। हरियाणा में जो राजनितिक घटनाक्रम हुआ है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक

12:03