CAA को लेकर बोले शाह- जिसको विरोध करना है करे, वापस नहीं होगा

नागरिकता संशोधन कानून( सीएए) के समर्थन में हो रही रैली में गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष को जमकर कोसा। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रैली को संबोधित करते हुये उन्होनें कहा- मैं आज डंके की चोट पर कहने आया हूं कि जिसको विरोध करना है करे, CAA वापस नहीं होने वाला है। उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत ‘भारत माता की जय’ के नारे से की। उन्होंने विपक्ष पर जोरदार निशाना साधते हुए कहा कि सीएए के खिलाफ दुष्प्रचार हो रहा है। कांग्रेस, सपा, वसपा, टीएमसी भ्रम फैला रही है। शाह ने कहा कि मैं वोट बैंक के लोभी नेताओं को कहना चाहता हूं, आप इनके कैंप में जाइए, कल तक जो सौ-सौ हेक्टेयर के मालिक थे वे आज एक छोटी सी झोपड़ी में परिवार के साथ भीख मांगकर गुजारा कर रहे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश में रहने वाले अल्पसंख्यकों पर वहां अत्याचार हुए, वहां उनके धार्मिक स्थल तोड़े जाते हैं। वो लोग वहां से भारत आए हैं। ऐसे शरणार्थियों को नागरिकता देने का ये बिल है। अमित शाह कहा कि इस बिल को लेकर कांग्रेस, टीएमसी, मायावती, सपा और कम्युनिष्ट कांव-कांव चिल्ला रहे हैं। मैंने इस बिल को संसद में पेश किया है मैं चुनौती देता हूं कि इस बिल में की किसी भी धारा में अगर किसी शख्स की नागरिकता छीनने की बाद है तो दिखाएं।

