BSNL ने शुरू की तेज गति की भारत एयर फाइबर

Spread the love

भारत संचार निगम लिमिटेड जिला सोलन (दूरसंचार जिला सोलन व सिरमौर जिला सम्मिलित हैं) के महाप्रबंधक जसपाल सिंह के प्रयासों से बीएसएनएल सोलन सिरमौर जिला के सभी शहरों व कस्बों में तीव्र गति की भारत एयरफाइबर (Bharat Air Fiber) आरंभ की गई है, जिसका फायदा उपभोक्ता उठा रहे हैै जिसमें अधिकतम गति 30 Mbps है। इसी क्रम में हाल ही में बीएसएनल ने भारत एयरफाइबर, जो कि बिना तार की सर्विस है, अपने चैनल पार्टनर के साथ मिलकर सराहां जिला सिरमौर, पंजैहरा और नन्द जिला सोलन में शुरू की है।
इस सेवा से सराहां के लगते बिभिन्न स्थानों जैसे की सराहां बाजार, बाई पास, टिक्कर, कोटी चरावग, चमोरा, सिरमौरी मंदिर, नवल व् कांगर धरयार तथा पंजैहरा और नन्द के लगते बिभिन्नं स्थानों जैसे की जोंधो, रिया, बगलेहड़, मियांपुर, पल्ली, गुलाबपुरा, महादेव, अम्बवाला, जईवाल, जगतपुर, शेरांवाला, भोगपुर, रतयोड, नयाग्राम, पतेलफल्लू, सोबनमाजरा, पंजैहरा, कौलावाला, अंदरोला, नन्द, कुन्डलू, बैहली, मलहैनी, रजवाली, झिरीवाला, रेडू, भाँगला, दभोटा, रत्योड़ प्लाट व् नसराली के उपभोगक्ता लाभ ले सकते है।
चूकि यह सेवा बेतार है, अतः तार के टूटने और चोरी होने के कारण जो सेवा बाधित होती थी, वह इसमें नहीं होगी । भारत एयरफाइबर में BSNL ने अपने उपभोक्ताओं के लिए ढेर सारे प्लान लेकर आया है, जो कि बीएसएनल वेबसाइट पर उपलब्ध है । इसकी शुरुआती प्लान ₹499 की है, जो होम यूजर्स के लिए है । इस सर्विस में ग्राहक तीव्र गति की इंटरनेट सेवा इस्तेमाल कर सकता है । इसके प्लान की डिटेल भी हमारे वेबसाइट पर है।  BSNL की उपभोक्ता जिनके बच्चे घर से क्लास लगा रहे हैं और जो work-from-home कर रहे है, वह इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए वेबसाइट को लॉगइन कर सकते हैं या हमारे नजदीकी उपभोक्ता सेवा केंद्र (CSC) से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक