कोविड-19 महामारी की वर्तमान परिस्थिति और तौकते चक्रवात को ध्यान में रखते हुए टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड अपने प्रीपेड मोबाइल कस्टमर को राहत देते हुए उनके मोबाइल नंबर की वैलिडिटी बढ़ाने की घोषणा की है। इनमें उस बीएसएनएल सब्सक्राइबर के मोबाइल नंबर की वैलिडिटी बढ़ाई जाएगी जिनकी वैलिडिटी 1 अप्रैल या उसके बाद खत्म हो रही है । बीएसएनएल व्यावसायिक क्षेत्र सोलन के महाप्रबंधक श्री जसपाल सिंह ने बताया कि कस्टमर के मोबाइल नंबर की वैलिडिटी 31 मई तक बढ़ाने की घोषणा की गई है, वैलिडिटी बढ़ाने के अलावा इससे प्रभावित कस्टमर को 100 मिनट फ्री कॉलिंग भी देगा।