BSNL में VRS को लेकर कर्मचारियों का सोशल मीडिया में छलका दर्द,लिखी दास्तां
BSNL VRS :
ये POST भारी मन से लिख रहा हूँ. Aaj करीब 80000 एंपलोयी RETIRE हो जायेंगे समय से पहले ही. किसने सोचा था ऐसा भी हो सकता है कभी इसी कम्पनी मे 4 लाख से ज्यादा एंपलोयी थे तब भी PROFIT साल मे ही 10000 करोड से ज्यादा होता था लेकिन समय के फेर ने बहुत बादलाव कर दिया. एक खास कम्पनी ने पूरे TELECOM MARKET को तबाह कर दिया फ्री के NAUTANKI मे. लोन लाखों करोड का और वो फ्री दे. कभी आपने सुना है कि कोई कर्ज लेके दूसरों को कुछ फ्री दे. ये तो फ्री इसलिये था कि ताकि दूसरों को बर्बाद करके बाद मे कई गुना बसुला जाये.
BSNL पर भी असर पड़ा. सरकार ने REVIVAL PACKAGE लाया ज़िसमे VRS भी था. कुल 78569 एंपलोयी ने VRS लिया और अब करीब 65000 एंपलोयी ही कम्पनी मे रहेंगे. समय से पहले RETIREMENT लेना किसे अच्छा लगता है लेकिन परिस्थिती ही ऐसी बन गयी. ज़िन्होने VRS लिया है उनहोने एक तरह से BSNL के बेहतरी के लिए त्याग किया है ताकि फिर से BSNL मजबूती से आर्थिक रुप से मजबूत हो सके और देश की नंबर वन कम्पनी बन सके. ये भावुकता का पल है साथ काम करने वाले जा रहे हैं समय से पहले ही. हमें BSNL को नई दिशा देनी है. कोई कारण नहीं कि BSNL नंबर वन ना बने. अच्छी और बेहतरीन सेवा का संकल्प लेना है.
जो भी RETIRE हो रहे हैं उनके बेहतर जीवन की कामना करता हैं. आप सबका BSNL मे योगदान काबिलितारीफ है. आपने पूरा जीवन BSNL के बेहतरी के लिए समार्पित किया. याद आता है वो समय जब BSNL के यही एंपलोयी खुद के पैसे को खर्च करके NETWORK को बचाये हुए थे जब कोई आशा नजर नहीं आ रही थी. वो संघर्ष जिसने BSNL को कठिन समय से निकाला. आप सब के संघर्ष को सलाम.
Copy bsnl wallet