BSL नहर में गिरी कार, चालक ने तैरकर बचाई जान
मंडी जिला के बींचो-बीच गुजरने वाली बीएसएल नहर में एक अनियंत्रित कार जा गिरी, लेकिन चालक ने पानी में तैर कर अपनी जान बचा ली, नहीं तो एक बड़ा हादसा पेश आ सकता था।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह एक कार चालक सुंदरनगर बग्गी मार्ग पर जा रहा था। उसी दौरान जैसे ही कार चालक दयारगी के समीप पहुंचा तो कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी, लेकिन कार चालक ने गाड़ी से बाहर निकल कर तैर कर अपनी जान बचाई।
स्थानीय लोगों की सूचना पर दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। उनके द्वारा भी कार को नहर से बाहर निकालने का कार्य किया जा रहा है। स्थानीय निवासी हरि कृष्ण ने बताया कि एक कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी है, लेकिन चालक ने होशियारी दिखाते हुए जान बचा ली, नहीं तो एक बड़ा हादसा पेश आ सकता।




