Breaking-जिसने किया भाजपा को जमीन से अनाथ, पकड़ा गया वो दीनानाथ
सोलन में भाजपा कार्यालय के लिए खरीदी गई 1 बीघा जमीन मामले में फरार दीनानाथ को पुलिस ने पकड़ लिया है। जानकारी के अनुसार दीनानाथ नारग के समीप कालाघाट में किसी परिचित के पास छुपा हुआ था । जिसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने उसे वहां से पकड लिया और सोलन के क्षेत्रिय अस्पताल में मेडिकल कराने के बाद पूछताछ के लिए ले गए है।
2016 में भाजपा ने जमीन मालिक के सोलन के बघाट बैंक के खाते में 35 लाख रुपए जमा किए थे। पार्टी ने 27 मार्च 2017 को जमीन मालिक के बैंक खाते में 50 लाख रुपए और जमा कर दिए और तय हुआ कि शेष राशि का भुगतान जमीन की रजिस्ट्री होने पर किया जाएगा। धारा 118 के तहत जमीन की रजिस्ट्री करवाने के लिए प्रदेश सरकार को आवेदन किया गया था। हिमाचल प्रदेश में अपनी सरकार होने के बावजूद सोलन के भाजपा नेता जमीन की रजिस्ट्री को करवाने में नाकाम रहे। जो लोग पार्टी के काम में नाकाम साबित हुए उनसे विकास की उम्मीद लगाना बेमानी होगा। आपसी गुटबाजी की वजह से स्थानीय नेताओं ने इस मामले को गंभीरता से ही नहीं लिया।
भाजपा व जमीन मालिक के बीच हुए एग्रीमेंट को इस साल तीन वर्ष पूरे हो गए थे। जमीन मालिक ने यह जमीन किसी और को बेच दी है। यह सौदा अब भाजपा नेताओं के लिए गले की फांस बन गया है। भाजपा जिला अध्यक्ष आशूतोष वैध ने सदर थाना सोलन में इस मामले की शिकायत की है। पुलिस ने भी उन सभी धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है जिसके बाद से जमीन का मालिक फरार चल रहा था लेकिन अब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है ।
एएसपी अशोक कुमार ने मामले कि पुष्टि करते हुए बताया कि दीनानाथ से पूछताछ की जाएगी व उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी ।