Big Breaking-न्यू रेस्ट हाउस में ASI विनोद भागटा की छत्त से गिरने से मौत

Spread the love

सोलन में बतौर सिक्योरिटी इंचार्ज अपनी सेवाएं दे रहे ASI भागटा की पैर फिसलने से मौत हो गई। ASI भागटा सोलन के चंबाघाट में बने न्यू रेस्ट हाउस में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के लिए रिजर्व रखे हुए रेस्ट हाउस में सुरक्षा को जांचने के लिए गए थे। जैसे ही वो रेस्ट हाउस की छत पर सुरक्षा व्यवसथा का जायजा ले रहे थे तो उनका पांव फिसल गया और वो चौथी मंजिल से नीचे गिर गए। सिर में गहरी चोट लगने के कारण वे गंभीर घायल हो गए। उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। उपचार के दौरान विनोद ने दम तोड़ दिया।
ASI भागटा 46 वर्ष के थे और वो जिला शिमला के रोहडु के कोटलु कलासर गाँव के रहने वाले थे। परिवार में उनकी धर्मपत्नी के अलावा 2 पुत्र है। हालांकि अभी उनका पोस्टमार्टम नहीं हुआ है और उनके शव को सोलन के शव गृह में रखा गया है। 

ASI विनोद भागटा को हिमाचल दिवस पर उनकी उत्कृष्ठ सेवाओं के लिए सम्मानित भी किया गया था। 

 

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक