Big Breaking: डॉ बिंदल ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

हिमाचल से बड़ी खबर इस वक्त की यह है कि बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होनें अपना इस्तीफा बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भेज दिया है। इस्तीफा दिये जाने पर बिंदल ने कहा कि वह केवल उच्च नैतिक मूल्यों के आधार पर त्याग पत्र दे रहे है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भेजे पत्र में डॉ. बिंदलने कहा कि गत दिनों स्वास्थ्य विभाग के निदेशक की कथित ऑडियो सीडी वायरल हुई। इस पर विजिलेंस ने निदेशक डॉ. अजय कुमार गुप्ता को तुरंत ही गिरफ्तार कर लिया। बिंदल ने कहा कि इसी दौरान अप्रत्यक्ष रूप से भाजपा पर उंगलियां उठाई जाने लगी।

बिंदल ने कहा कि वो दावे से कह सकते हैं कि बीजेपी का इससे कोई लेना-देना नहीं है। इस प्रकरण को भाजपा के साथ जोड़ना सरासर गलत है। साथ ही कोरोना महामारी के दौरान की गई सेवा का भी अपमान है। बिंदल ने कहा कि चूंकि वो पार्टी के अध्यक्ष हैं, लिहाजा वो नैतिक मूल्यों को ध्यान में रखते हुए अध्यक्ष पद से त्यागपत्र दे रहे हैं।

