BIG BREAKING: कुम्हारहट्टी- नाहन मार्ग पर बिल्डिंग गिरी, कई लोगों के दबे होने की आशंका
:सोलन के कुम्हारहट्टी- नाहन मार्ग पर एक बहुमंजिला इमारत गिरने की सूचना है। बिल्डिंग के नीचे करीब 35 लोगों के दबे होने की आशंका है। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और बचाव दल मौके पर पहुँच गए है और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार जो इमारत गिरी है उसमें होटल चलता था। हादसे के समय यहां भारतीय सेना के परिवार भी मौजूद थे जो यहां पर चाय पानी के लिए रुके हुए थे। हादसे की वजह अभी सामने नहीं आई है। आशंका जताई जा रही है कि बारिश अधिक होने के कारण भूसख्लन से इमारत गिरी है। इस सबंध में अधिक जानकारी जुटाई जा रही है।
: कुम्हारहट्टी बायपास से करीब दो किलोमीटर आगे नाहन मार्ग पर हुआ हादसा
: ताजा जानकारी के अनुसार मलबे से 10 से 15 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है। जिन्हें 108 की मदद से क्षेत्रीय अस्पताल सोलन, धर्मपुर अस्पताल व एमएमयू में इलाज के लिए ले जाया गया है।
: मौके पर सोलन के एडीएम, एएसपी, एसडीएम , तहसीलदार व सेना के आला अधिकारी मौजूद।
: सेना के 200 से अधिक जवान, फायर ब्रिगेड की टीम रेसक्यू कार्य में जुटे ।
: मलबे में दबे लोगों के परिवार घटना स्थल पर पहुंचे, अपनों की सलामती के लिए कर रहे हैं दुआ ।
: घटनास्थल के आसपास लोगों की भारी भीड़ होने से रेसक्यू कार्य में बाधा न हो इसलिए सेना के जवानों ने इलाके को घेरा ।
: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हादसे पर दुख जताते हुये घटना की जांच के आदेश दिये।