Bad News: सोलन और चंबा में आए कोरोना के 4 नए मामले
जिला सोलन में सुबह सुबह कोरोना के दो मामले सामने आए है। दोनों मामले बद्दी और नालागढ़ क्षेत्र से है। इन दोनों के सैंपल अस्पताल में लिए गए थे और यह दोनों ही क्वारंटाइन नहीं थे। इनमें से एक ट्रक चालक है जबकि दूसरा अपने घर में ही था। जिला में कुल एक्टिव मामले 15 हो गए हैं। वहीं जिला चंबा में में भी दो कोरोना पॉज़िटिव केस सामने आए है। गुरुग्राम से लौटा केहल बकान का रहने वाला 23 साल का युवक होम क्वारंटीन था जोकि कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। दिल्ली से लौटा सलूणी का रहने वाला 23 साल का युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।

