दर्दनांक: आग में जिंदा जले मां सहित दो मासूम बच्चे
जिला मंडी में दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। सरकाघाट के छोटा समाहल गांव में हुए भीषण अग्निकांड में एक महिला सहित उसके 2 मासूम बच्चों की जिंदा जलने से मौत हो गई है। बच्चों में 4 साल की बेटी और 6 माह का बच्चा शामिल है। बताया जा रहा है कि घटना के समय मां और उसके दोनों बच्चे घर में सो रहे थे। अचानक लगी इस आग के चलते तीनों को घर से बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला। वहीं आग ने इतना भयंकर रूप ले लिया था, जिसके चलते गांव के लोगों बेबस नजर आए। वहीं सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग मौके पर पहुंचा लेकिन तब तक आग तीन जिंदगियां लील चुकी थी।

