शोपियां: 24 घंटे की मुठभेड़ में 9 आतंकी ढ़ेर, हिजबुल के तीन टॉप कमांडर भी मारे गए
जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों ने ने चार आंतकियों को मुठभेड़ में मार गिराया है। मुठभेड़ के दौरान तीन सुरक्षाकर्मी भी घायल हुए हैं। शोपियां के पिंजोरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में घेराबंदी एवं तलाशी अभियान चलाया। मारे गए आतंकियों की पहचान पिंजोरा निवासी उमर धोबी, वेहिल निवासी रईस खान, रेबन निवासी सकलैन अमीन और रकपोरा कपरां निवासी वकील अहमद के रूप में की गई है। जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह के अनुसार दो दिन के ऑपरेशन के दौरान हिजबुल मुजाहिदीन के 9 आतंकी मारे गए हैं जिनमें से तीन टॉप कमांडर लेवल के लोग हैं। बता दें कि रविवार को भी शोपियां में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने 5 आतंकियों को मार गिराया था। बीते 24 घंटों में दक्षिण कश्मीर में मारे गए आतंकियों की संख्या नौ हो गई है।