देश में कोरोना मरीजों की संख्या सवा लाख के पार, 24 घंटे में आए 6654 नए मामले
पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना वायरस ने नए मामले में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6654 नए केस सामने आए। इसके साथ ही ही देश में कोरोना (Corona) से संक्रमित मरीजों की संख्या 1,25,101 हो गई है। देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 69,597 है। वहीं अब तक देश में 3,720 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 1517, गुजरात में 802, मध्य प्रदेश में 272, पश्चिम बंगाल में 265, राजस्थान में 153, दिल्ली में 208, उत्तर प्रदेश में 152, आंध्र प्रदेश में 55, तमिलनाडु में 98, तेलंगाना में 45, कर्नाटक में 41, पंजाब में 39, जम्मू-कश्मीर में 20, हरियाणा में 16, बिहार में 11, केरल में 4, झारखंड में 3, ओडिशा में 7, चंडीगढ़ में 3, हिमाचल प्रदेश में 3, असम में 4, और मेघालय में एक मौत हुई है। राहत की खबर यह है कि कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की भी तादाद अच्छी है। देश में कोविड-19 महामारी से ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 51,783 हो गई है। सभी लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है।

