तीन महीने बढ़ी EMI न भरने का समय- RBI गवर्नर
होम लोन, पर्सनल लोन, वाहन कर्ज की ईएमआई चुका रहे लोगों के लिए आरबीआई ने फिर राहत दी है। अब जून, जुलाई और अगस्त की अपनी EMI चाहें तो होल्ड कर सकते हैं। आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि लॉकडाउन बढ़ने से मोरोटॉरियम और दूसरी राहते तीन महीने तक और बढ़ाई जा रही हैं। अब ईएमआई देने पर राहत 1 जून से 31 अगस्त तक के लिए बढ़ाई जा रही है। यानी अगर आप अगले 3 महीने तक अपने लोन की ईएमआई नहीं देते हैं तो बैंक दबाव नहीं डालेगा।
आरबीआई गवर्नर ने बताया कि पहले एमपीसी यानी आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति की बैठक 3 से 5 जून को होनी थी और उसके बाद 5 जून को क्रेडिट पॉलिसी आने वाली थी। हालांकि इसे पहले ही कर लिया गया है और 20 से 22 मई के दौरान हुई बैठक में रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट को घटाने का फैसला लिया गया। एमपीसी के 6 में से 5 सदस्यों ने रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट घटाने के फैसले के पक्ष में वोट किया।