सरकार ने CAPF कैंटीन में स्वदेशी सामान बेचने के आदेश लिया वापस
केंद्रीय अर्धसैनिक बलों (CAPF) की कैंटीन में केवल स्वदेशी सामान बेचने के आदेश को गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) ने गुरुवार फिलहाल रोक लगा दी है। सरकार ने 15 मई को आदेश दिया था कि Central Armed Police Forces (CAPF) की कैंटीन में 1 जून से सिर्फ स्वदेशी सामान ही बिकेगा। ये सामान Khadi and Village Industries Commission (KVIC) के जरिए खरीदा जाएगा।

सरकार के आदेश वापस लेने से भारत में काम कर रही मल्टी नेशनल FMCG कंपनियां जैसे हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever), नेस्ले (Nestle), Mondelez, PepsiCo (पेप्सिको) और Coca-Cola (कोकाकोला) जैसी कंपनियों के लिए राहत भरी खबर है। स्वेदशी सामान के आदेश पर सभी FMCG कंपनियां काफी चिंतित थी। CAPF की कैंटीन में सालाना करीब 2,800 करोड़ रुपये का बिजनेस होता है। इन कैंटीनों से सालाना लगभग 10 लाख कर्मचारियों के परिवारों सामान खरीदते हैं। CAPFs के तहत CRPF, BSF, CISF, ITBP, SSB, NSG and Assam Rifles (असम राइफल्स) कैंटीन शामिल है।



