ट्रहाई गांव के गरीब किसान सब्जियों की सिंचाई के लिए पानी खरीदने को मजबूर
शिमला: मशोबरा ब्लॉक की पीरन पंचायत के ट्रहाई गांव के गरीब किसान इन दिनों नकदी फसलों की सिंचाई के लिए पानी खरीदने को मजबूर हैं । बता दें कि ट्रहाई गांव के करीब 40 साल पहले भज्जीनाला से 6 किलोमींटर लंबी प्रवाह सिंचाई योजना के तहत कूहल निर्मित की गई थी जो पिछले 6 साल से रखरखाव के बिना जीर्णशीर्ण अवस्था में पड़ी है । जिस कारण विशेषकर निर्धन लोगों को नकदी फसलें उत्पादित करने में काफी कठिनाई पेश आ रही है ।