इंतजार खत्म, JEE (MAIN) और NEET एग्जाम के डेट का हुआ ऐलान
लॉकडाउन के चलते टाले गए JEE (MAIN) और NEET के एग्जाम देने वालों के लिए राहत की खबर आई है। दरअसल, इन दोनों प्रतिस्पर्धी परीक्षा के एग्जाम की डेट का ऐलान मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कर दिया है। जेईई मेन की परीक्षा 18 जुलाई से 23 जुलाई के बीच आयोजित की जाएगी। वहीं नीट की परीक्षा 26 जुलाई को आयोजित होगी।


मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सोशल मीडिया के जरिये जेईई मेन और नीट की परीक्षा की डेट का ऐलान किय। बता दे जेईई मेन की परीक्षा अप्रैल में होनी थी, लेकिन कोरोना वायरस के चलते इसे टाल दिया गया था। बाद में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने नीट की परीक्षा को भी स्थगित कर दिया था। यहां तक कि छात्रों को परीक्षा केंद्र बदलने का भी मौका दिया गया था। यानी जो छात्र जहां है, वहीं के आसपास के केंद्र में परीक्षा दे सके।


लॉकडाउन के चलते टाले गए JEE (MAIN) और NEET के एग्जाम देने वालों के लिए राहत की खबर आई है। दरअसल, इन दोनों प्रतिस्पर्धी परीक्षा के एग्जाम की डेट का ऐलान मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कर दिया है। जेईई मेन की परीक्षा 18 जुलाई से 23 जुलाई के बीच आयोजित की जाएगी। वहीं नीट की परीक्षा 26 जुलाई को आयोजित होगी।