इंस्टा ग्रुप में गैंगरेप की प्लानिंग करने के मामले में एक गिरफ्तार, 20 युवकों की हुई पहचान
सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम में ‘बोइज लॉकर रूम’ ग्रुप में नाबालिग लड़कियों के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करने, साहित गैंगरेप की प्लानिंग करने और आपत्तिजनक तस्वीरें साझा करने के मामले में दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने इस ग्रुप में शामिल एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है व अन्य 20 युवकों की भी पहचान कर ली है। हैरानी की बात यह है कि इस ग्रुप में आधिकतर युवक नाबालिग है और स्कूल में पढ़ते है।
पुलिस उपायुक्त (साइबर सेल) अनयेश रॉय ने कहा,‘‘हमें इस संबंध में अभी कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। लेकिन इस मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए हम संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर रहे हैं।” उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस की साइबर शाखा इकाई ने इंस्टाग्राम को ग्रुप के सदस्यों और एडमिन के बारे में जानकारी देने को कहा है और अभी इस संबंध में जवाब आने का इंतजार है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच चल रही है।