हिमाचल में 7 मई तक मौसम खराब रहने के आसार, होगी तेज बारिश और ओलावृष्टि
हिमाचल में 7 मई तक मौसम खराब रहने का अनुमान है। तीन से पांच मई तक सूबे में येलो अलर्ट जारी किया गया है और इस दौरान प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में ओलावृष्टि और अंधड़ की चेतावनी जारी की गई है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता की वजह से प्रदेश में मौसम में बदलाव होगा। छह और सात मई को पूरे प्रदेश में बारिश का अनुमान है। वहीं शुक्रवार का दिन सीजन का अब तक सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया है। शिमला और ऊना में पारा अब तक के चरम पर पहुंच गया था। तेज धूप खिलने से ऊना में इस साल का अभी तक सबसे अधिक पारा 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं पहाड़ों की रानी शिमला में इस सीजन का शुक्रवार सबसे गर्म दिन रहा और अधिकतम तापमान 23.2 डिग्री दर्ज हुआ। इसके अलावा, कांगड़ा, हमीरपुर और बिलासपुर में भी गर्मी ने लोगों के पसीने छूटा दिए।