ओलावृष्टि व बारिश से प्रदेश में कृषि और बागवानी को हुआ लाखों का नुकसान

प्रदेश में पिछले तीन दिनों से हुई ओलावृष्टि व बारिश के कारण कृषि और बागवानी को लाखों का नुक्सान हुआ है। प्रदेश में सबसे ज्यादा नुक्सान सिरमौर, ऊना, शिमला और सोलन जिले में हुआ है। ओलावृष्टि के कारण सेब के पौधों में आए फूल झड़ गए। इसके अलावा पलम, आड़ू, खुमानी, नाशपाती और आम के ताजा आए बौर को भी नुक्सान हुआ है।


शुक्रवार और शनिवार को आंधी के साथ ओलावृष्टि के कारण गेहूं, मटर, सरसों, गोभी, टमाटर आदि की फसल को नुक्सान हुआ है। जिला कांगड़ा में भी गेहूं की फसल खेतों में बिछ गई है। शिमला के ऊपरी क्षेत्रों ठियोग, सैंज, देहा सहित सोलन, सिरमौर, कुल्लू और ऊना में भी बहुत नुकसान हुआ है।

