ड्रोन से हो रही सोलन की निगरानी, बिना वजह घूमने वालों पर रहेगी नजर
कर्फ़्यू के समय सोलन की सीआईडी विभाग ड्रोन की मदद से शहर की निगरानी कर रही है।
कोरोना वायरस के चलते लोग कर्फ़्यू का पालन करे और घरों में सुरक्षित रहे इसके लिए ड्रोन की मदद से शहर का मुआयना किया जा रहा है। इसके साथ ही बिना वजह यहाँ-वहाँ घूमने वालों पर ड्रोन से नजर रखी जा रही है। आज सोलन पुलिस ने डीएसपी रमेश शर्मा की मौजूदगी में ड्रोन का ट्रायल किया। इस दौरान डीएसपी रमेश शर्मा ने कहा कि कोई भी व्यक्ति लॉक डाउन का पालन करते नहीं पाया गया तो उस पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।