जयराम सरकार ने बदले डीसी आरएंडआर, एसडीएम गगरेट लगाए
जयराम सरकार ने एक एचएएस अधिकारी का तबादला किया है। वहीं, एक के पुराने तबादला आदेश रद्द कर दूसरी जगह तैनाती दी है। इस बावत अधिसूचना जारी कर दी गई है। जारी अधिसूचना के अनुसार डीसी आरएंडआर ब्यास डैम प्रोजेक्ट फतेहपुर व विनय मोदी अब एसडीएम गगरेट ऊना होंगे। वहीं, आरटीओ कुल्लू के पद पर अंडर ट्रांसफर चल रहे। अश्वनी कुमार को डीसी (आरएंडआर) ब्यास डैम प्रोजेक्ट फतेहपुर लगाया है। उनके पास भू अर्जन अधिकारी ब्यास डैम प्रोजेक्ट फतेहपुर का अतिरिक्त कार्यभार रहेगा।