देश में 418 हुई कोरोना मरीजों की संख्या, पंजाब सरकार ने राज्य में लगाया कर्फ़्यू
ऐसे बचे कोरोना वायरस से, जरूर देखे वीडियो

देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे है। मरीजों की संख्या बढ़ कर 418 हो गई है। देश में अब तक 8 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। पंजाब सरकार ने आज राज्य में कर्फ़्यू लगा दिया है। इससे पहले में पंजाब में लॉकडाउन किया गया था। लेकिन लोगों द्वारा लॉकडाउन का पालन न करने के उपरांत सरकार ने कड़े फैसले लेते हुये पंजाब में कर्फ़्यू लगा दिया है। वही देश के अन्य राज्य दिल्ली, राजस्थान, बिहार, पंजाब, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, झारखंड, जम्मू-कश्मीर, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश को भी लॉक डाउन कर दिया गया है। कोरोना वायरस के मद्देनजर हिमाचल प्रदेश में भी लॉकडाउन लागू कर दिया गया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विधानसभा में ऐलान किया कि अगले आदेश तक राज्य में लॉकडाउन लागू रहेगा। वहीं केंद्र ने राज्य सरकारों से कहा है कि वे कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिये बंद (लॉकडाउन) का सख्ती से पालन सुनिश्चित करें और इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें।