शाम को की पार्टी, सुबह जंगल में मिली टैक्सी चालक की सिर कटी लाश

स्मार्ट सिटी धर्मशाला में एचआरटीसी वर्कशॉप के पास टैक्सी चालक की सिर कटी लाश मिलने से सनसनी फैल गई। शव की पहचान सुधेड़ निवासी 29 वर्षीय जसविंद्र उर्फ लांबू के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि रविवार देर शाम लामा और अन्य साथी ड्राइवरों ने चीलगाडी के जंगल में पार्टी की। इसके बाद सोमवार सुबह टैक्सी ड्राइवर का कटा हुआ शव एचआरटीसी वर्कशॉप के पास पड़ा मिला। उसका धड़ और शव दोनों अलग जगह पर पड़े मिले हैं।
वहीं इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। फिलहाल पुलिस ने इस बार में कोई खुलासा नहीं किया है। पुलिस के अनुसार यह मामला हत्या या आईपीसी की धारा 304 ए का है इसके लिए फॉरेंसिक टीम जांच कर साक्ष्य जुटा रही है। फिलहाल टैक्सी ड्राइवर के एक साथी को पुलिस ने शक के आधार पर हिरासत में लिया है।

