कोरोना वायरस के चलते आईजीएमसी में फ्लू ओपीडी शुरू, 24 घंटे रहेगी खुली

कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में पुख्ता इंतजाम किए गए है। यहाँ फ्लू ओपीडी शुरू हो चुकी है, जहां खांसी, जुखाम और सांस लेने की तकलीफ वाले मरीजों की जांच की जाएगी। ओपीडी में 24 घंटे डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ तैनात रहेगा। इस विशेष ओपीडी के बारे में लोगों को सूचित करने के लिए अस्पताल के मेन गेट के अलावा अन्य स्थानों पर साइन बोर्ड लगाए जा रहे है।। साथ ही यहां जांच करवाने आने वाले लोगों की अस्पताल के मेन गेट से एंट्री बंद रहेगी। मरीजों को अस्पताल से आगे चलकर मनचंदा केमिस्ट की दुकान से यू टर्न लेकर इन ओपीडी तक पहुंचना होगा।
यदि किसी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण पाए जाते हैं, तो उसका कोरोना का टेस्ट करवाया जाएगा। रिपोर्ट आने तक उसे स्वास्थ्य प्रशिक्षण संस्थान परिमहल के आइसोलेशन वार्ड में रखा जाएगा। संदिग्ध मरीजों के लिए स्वास्थ्य विभाग ने यहां पर 45 बिस्तर का आइसोलेशन वार्ड बनाया है। रिपोर्ट यदि पॉजिटिव आती है तो मरीज को आगामी इलाज के लिए आईजीएमसी शिफ्ट किया जाएगा। यदि रिपोर्ट नेगेटिव आती है तो वहीं से छुट्टी कर घर भेज दिया जाएगा।

