इन्दु गोस्वामी ने राज्यसभा सीट के लिए भरा नामांकन

हिमाचल में राज्यसभा चुनाव के लिए इन्दु गोस्वामी ने आज अपना नामांकन पत्र दाख़िल कर दिया है। सीएम जयराम ठाकुर, बीजेपी अध्यक्ष डॉ, राजीव बिंदल सहित अन्य मंत्रियों की मौजूदगी में इन्दु गोस्वामी अपना नामांकन भरा। इस मौके पर इन्दु गोस्वामी ने कहा कि उनको जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उसके लिए वह प्रदेश और अलाकमान का धन्यवाद करती हैं। वह नई जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाने का प्रयास करेंगी। संसद में वह हिमाचल की आवाज़ उठाते हुए विकास की लड़ाई लड़ेगी। बता दे हिमाचल में एक सीट के लिए चुनाव होना है। जिसके लिए भाजपा ने इंदु गोस्वामी को प्रत्याशी बनाया है।

