गाड़ियों में पद व नाम लिखने वालों की खैर नहीं, सोलन पुलिस ने जारी की सूचना

अगर आपने गाड़ी पर नाम या फिर पद के बारे में लिखा है तो इसे फौरन हटा लें। सोलन पुलिस ने चंडीगढ़ प्रशासन की तर्ज पर एक्शन लेने जा रही है। वीआईपी कल्चर को खत्म करने के लिए पुलिस ये कदम उठा रही है। गाड़ी पर पद व नाम लिखे होने पर पुलिस ने अब चालान काटना शुरू कर दिया है। सोलन पुलिस ने इसको लेकर सूचना भी जारी की है।



