हिंसा भड़काने और IB अफसर अंकित शर्मा की हत्या का आरोप लगने पर क्या कहा आप पार्षद ताहिर ने


दिल्ली हिंसा में आम आदमी पार्टी (AAP) के पार्षद ताहिर हुसैन (Tahir Hussain) पर हिंसा भड़काने का आरोप लग रहा है। हिंसा में मारे गए इंटेलिजेंस अफसर अंकित शर्मा के परिजनों ने कथित तौर पर ताहिर पर हत्या करने का आरोप लगाया है। यह भी आरोप है कि 25 फरवरी को ताहिर के चांदबाग स्थित घर से उपद्रवियों ने लोगों पर पथराव किया और पेट्रोल बम फेंके। हालांकि ताहिर इन आरोपो को नकारते रहे लेकिन एक वीडियो सामने आया है, उसमें उनके घर की छत पर काफी मात्रा में पत्थर और पेट्रोल बम मिले हैं। ताहिर ने अपनी तरफ से एक विडियो जारी कर कहा है कि दंगा भड़काने में उनकी कोई भूमिका नहीं है। वो कहते हैं, ‘बहुत सारी भीड़ जबर्दस्ती मेरा गेट तोड़ अंदर आना चाहती थी। मैंने पुलिस बुलाई। वो आए। हमारे मकान की तलाशी ली गई। जब कोई दंगाई नहीं दिखा तो मैं पुलिस के सहयोग से जान बचाकर बाहर निकला। पुलिसवालों की निगरानी एक दिन रही उसके बाद पुलिस चली गई। मैं एक सच्चा, अच्छा भारतीय मुसलमान हूं, मैं आगे भी हिंदू-मुसलमान भाईचारे के लिए काम करता रहूंगा। मैं खुद जान बचाकर परिवार के साथ एक रिश्तेदार के पास हूं। मैं बच्चे की सौगंध खाकर कहता हूं कि इन सबसे मेरा कोई लेना-देना नहीं हैं। मैं इस तरह की घटिया राजनीति नहीं कर सकता। कई विडियो ऐसे आए हैं जिनमें आप पार्षद ताहिर हुसैन रॉड के साथ छत पर दिखाई दे रहे हैं। उनके साथ कुछ समर्थक भी हैं। पीछे हिंसी की तस्वीर नजर आ रही है। कहीं से धुंआ उठता हुआ दिखाई दे रहा है। बीजेपी नेता अमित मालवीय ने भी ट्वीट करते हुए ताहिर को तुरंत अरेस्ट करने की मांग की है।

