हिमाचल कला संस्कृति भाषा अकादमी शिमला एवं ठाकुर जगदेव चंद स्मृति शोध संस्थान नेरी, हमीरपुर के संयुक्त तत्तवावधान में डॉ यशवंत सिंह परमार यूनिवर्सिटी नौणी, सोलन में ठाकुर रामसिंह राज्यस्तरीय जयंती समारोह के मौके पर कवि सम्मेलन व संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें प्रदेश के कवियों व इतिहासकारों ने हिस्सा लिया।
इस मौके पर आयोजित कवि सम्मेलन में मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश के उपसचिव केवल कन्याल शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, जबकि नौणी यूनिवर्सिटी की डिप्टी रजिस्टÓार सविता ठाकुर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस मौके पर हिमाचल कला संस्कृति भाषा अकादमी के सचिव डॉ. कर्म सिंह, डॉ. शिव भारद्वाज व अन्य मौजूद रहे। कवियों ने समाज में व्याप्त बुराईयों व अन्य समस्याओं पर तंज कसे। इस मौके पर नालागढ़ से आए कवि यादव किशोर गौतम ने अपनी खींद कविता के माध्यम से सामाजिक ताना- बाना का उल्लेख किया। डॉ. प्रेमलाल गौतम ने देशभक्ति से ओतप्रोत कविता सुनाई। डॉ. शंकर वासिष्ठ ने मेरा आसमान कविता पेश कर वाहवाही लूटी। ध्यान सिंह चौहान ने नजरें और राम प्यारा गौड़ ने उम्र कविता पेश की। सोलन के रितांशु ने चारों तरफ उजाला ,महर अंधेरी रात थी कविता पेश की। यशपाल कपूर ने जिंदगी की किताब का एक पन्ना भूल आया हूं कविता पेश की। सिरमौर के ददाहू के आए कवि अनंत आलोक ने समाजिक समस्या को कुछ यूं बयां किया…. रात रात जगाऊं क्या, वट्सएप पर आ जाऊं क्या पेश कर तालियां बटोरी। दीपक शर्मा ने भगवान कृष्ण की पहाड़ी में गाथा सुनाई। पांवटा की रविता चौहान ने गंगी पेश की। रिखीराम भारद्वाज ने अपनी कविता के माध्यम से ठाकुर राम सिंह को श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम के मुख्यातिथि केवल कन्याल शर्मा ने फरमाया मेरे शब्दों को, मेरे हालात न समझ लेना कविता सुनाई। डॉ. अनुराग विजयवर्गीय ने गजल पेश की, जिसके बोल थे… रात काली तुम सजाकर क्या करोगे। सविता ठाकुर ने शब्द कविता के माध्यम से मीडिया क्षेत्र में व्याप्त बुराईयों का उल्लेख किया। नरेंद्र शर्मा ने देशभक्ति की कविता, जबकि ओमप्रकाश शर्मा ने बोध कविता पेश की। इसके अलावा मदन हिमाचली, प्रो. मनोज, सुरे्श शर्मा बटोही, शिवेंद्र ,राहुल प्रेमी, हितेंद्र कुमार, डॉ. प्रियंका वैद्य ने भी कविता पाठ किया। हिमाचल कला संस्कृति भाषा अकादमी के सचिव डॉ. कर्म सिंह ने सभी का आभार जताया। इतिहासकारों ने सोलन जनपद के इतिहास पर की चर्चा हिमाचल प्रदेश के इतिहासकार स्वर्गीय ठाकुर रामसिंह जयंती के मौके पर इतिहासकारों ने सोलन जनपद के इतिहास पर अपने-अपने शोधपत्र पढ़े। इस सत्र में शिक्षा विभाग हिमाचल प्रदेश के संयुक्त निदेशक डॉ. चंद्रेश्वर शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस मौके पर डॉ. देवदत्त शर्मा, डॉ. रविंद्र ठाकुर, डॉ. विशाल राणा, डॉ विकास शर्मा भी विशेष रूप से मौजूद रहे। ठाकुर जगदेवचंद स्मृति शोध संस्थान नेरी हमीरपुर के अध्यक्ष चेतराम गर्ग ने ठाकुर रामसिंह के बारे में विस्तार से जानकारी दी। डॉ. ओमप्रकाश शर्मा ने ठाकुर राम सिंह का दर्शन एवं इतिहास दृष्टि पर प्रकाश डाला। विपुल शर्मा ने इतिहास वाचन किया। इस मौके पर नेमचंद ठाकुर अजनबी ने मुख्य शोधपत्र पेश किया। उन्होंने विस्तार से सोलन के इतिहास का वर्णन अपने शोधपत्र में किया। एचपीयू के डॉ. देवेंद्र शर्मा ने भूगोल की दृष्टि पर प्रकाश डाला। सोलन ब्वॉयज सीसे स्कूल में इतिहास प्रवक्ता कल्पना परमार ने 1857 की क्रांति: सोलन जनपद पर अपना शोधपत्र पेश किया और बताया कि 20 अप्रैल 1857 को कसौली में कैसे स्वतंत्रता संग्राम की ज्वाला धधकी थी। इसके अलावा डॉ. शिव भारद्वाज ,डॉ. मनोज शर्मा, डॉ. प्रियंका वैद्य, मदन हिमाचली, राजेश चौहान, धर्मेंद्र ठाकुर प्रतिभा कुमारी, रविकांत शर्मा ने भी सोलन जनपद के इतिहास व संस्कृति पर अपने पत्र प्रस्तुत किए।
We’ve built a community of people enthused by positive news, eager to participate with each other, and dedicated to the enrichment and inspiration of all. We are creating a shift in the public’s paradigm of what news should be.