टेरर फंडिंग केस में हाफिज सईद को 5 साल की कैद
मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद को टेरर फंडिंग केस में पाकिस्तान की कोर्ट ने 5 साल कैद की सजा सुनाई है। लाहौर की आतंकवाद रोधी अदालत के न्यायाधीश अरशद हुसैन भुट्टा ने जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज सईद के खिलाफ आतंकी गतिविधियों के लिए धन मुहैया कराने के दो मामलों में गुरुवार को फैसला सुरक्षित रख लिया था। हाफिज के खिलाफ आतंकी फंडिंग, मनी लॉन्ड्रिंग और अवैध कब्जे के कुल 29 मामले दर्ज हैं। अधिकारी के मुताबिक अभियोजन पक्ष ने अदालत में सईद और उसके सहयोगियों के आतंकी गतिविधि के लिए धन मुहैया कराने के आरोप को साबित करने के लिए 20 गवाहों को पेश किया था। सईद को कड़ी सुरक्षा के बीच अदालत में लाया गया। हाफिज पर यह फैसला ऐसे समय में आया है जब पाकिस्तान पर FATF की काली सूची में शामिल होने का खतरा मंडरा रहा है।