Third Eye Today News

हिमाचल में छह एचएएस अधिकारियों के तबादला और तैनाती आदेश जारी

Spread the love

हिमाचल प्रदेश सरकार ने छह हिमाचल प्रशासनिक सेवा (HAS) अधिकारियों के तबादले और तैनाती के आदेश जारी किए हैं। इनमें चार अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है, जबकि नियुक्ति का इंतजार कर रहे दो अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस संबंध में बुधवार को मुख्य सचिव की ओर से अधिसूचना जारी की गई।आदेशों के अनुसार 2017 बैच के एचएएस अधिकारी रमन घरसंगी, जो अब तक नियुक्ति की प्रतीक्षा में थे, को पंडित जवाहर लाल नेहरू राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय, चंबा में अतिरिक्त निदेशक के पद पर तैनात किया गया है। इसके साथ ही वे 2019 बैच की एचएएस अधिकारी अपराजिता चंदेल के अवकाश पर रहने के दौरान उपायुक्त चंबा के सहायक आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार भी संभालेंगे।

2019 बैच के एचएएस अधिकारी विकास जम्वाल को क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कांगड़ा, धर्मशाला के पद पर नई जिम्मेदारी दी गई है। इससे पहले वे ब्यास डैम परियोजना, राजा का तालाब, फतेहपुर में भूमि अधिग्रहण अधिकारी के तौर पर कार्यरत थे।

सरकार ने 2022 बैच के एचएएस अधिकारी केशव राम को कार्मिक विभाग, हिमाचल प्रदेश सचिवालय, शिमला में आगे की तैनाती के लिए रिपोर्ट करने के निर्देश दिए हैं। वर्तमान में वे पंडित जवाहर लाल नेहरू राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय, चंबा में संयुक्त निदेशक के पद पर तैनात थे। इसी तरह नियुक्ति का इंतज़ार कर रहे 2024 बैच के एचएएस अधिकारी रमेश कुमार को नगर निगम पालमपुर में संयुक्त आयुक्त के पद पर तैनात किया गया है।

2024 बैच के एचएएस अधिकारी डॉ. ओम प्रकाश यादव को पालमपुर का एसडीएम नियुक्त किया गया है। वे इससे पहले उपायुक्त किन्नौर के सहायक आयुक्त के रूप में रिकांगपिओ में सेवाएं दे रहे थे। उनकी इस नियुक्ति के बाद 2021 बैच की आईएएस अधिकारी नेत्रा मेती को नगर निगम पालमपुर के आयुक्त के अतिरिक्त कार्यभार से मुक्त कर दिया गया है।

इसके अलावा 2025 बैच की एचएएस अधिकारी कल्याणी गुप्ता को शिमला स्मार्ट सिटी लिमिटेड में जनरल मैनेजर (प्रशासन/परियोजना) के पद पर तैनात किया गया है। इससे पहले वे केलांग में एकीकृत जनजातीय विकास परियोजना में परियोजना अधिकारी के रूप में कार्यरत थीं।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक