Third Eye Today News

16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर ज़िला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित

Spread the love

उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन भारत के सभी नागरिकों को राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्य का स्मरण करवाता है। मनमोहन शर्मा आज यहां 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित ज़िला स्तरीय कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे थे।
मनमोहन शर्मा ने इस अवसर पर ज़िला वासियों को पूर्ण राज्यत्व दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि 25 जनवरी का दिन प्रदेश के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण एवं गौरवमयी है। एक ओर जहां 25 जनवरी, 1971 के दिन प्रदेश को पूर्ण राज्यत्व का दर्जा हासिल हुआ वहीं दूसरी ओर मज़बूत लोकतंत्र की पहचान के लिए राष्ट्रीय मतदाता दिवस भी 25 जनवरी को ही आयोजित किया जाता है।
उन्होंने कहा कि भारतीय लोकतंत्र में इस दिवस को मतदाता दिवस के रूप में मनाने का उदे्दश्य युवा मतदाताओं को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना व मज़बूत लोकतंत्र के लिए शत-प्रतिशत मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिए पात्र मतदाताओं का पंजीकरण करवाना नितांत आवश्यक है। किसी भी देश के लिए लोकतांत्रिक व्यवस्था से अच्छी कोई दूसरी व्यवस्था नहीं है, इसलिए इसे मज़बूत करना हम सभी का नैतिक कर्तव्य है।
उपायुक्त ने कहा कि यह दिवस भारतीय निर्वाचन आयोग का स्थापना दिवस भी है। निर्वाचन आयोग द्वारा 25 जनवरी, 2011 को पहली बार मतदाता दिवस मनाया गया था। लोकतांत्रिक परम्पराओं एवं व्यवस्थाओं को बनाए रखने तथा उन्हें सुदृढ़ आधार प्रदान करने के दृष्टिगत भारतीय संविधान के अनुच्छेद 324 और 329 के तहत स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन करवाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग का गठन किया गया है। निर्वाचन आयोग के नियंत्रण में राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, राज्य सभा के अतिरिक्त लोकसभा व विधानसभा के चुनाव, मतदाता सूची तैयार करना, फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र जारी करना जैसे कार्य हैं।
उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण में युवा वर्ग का योगदान महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि जो युवा 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं को सबसे पहले अपना मतदाता पहचान पत्र बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मतदान के माध्यम से ही देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित होती है। युवाओं की जागरूकता देश, प्रदेश एवं समाज के लिए प्रहरी का कार्य करती है। युवा मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग बिना किसी भेदभाव के पूरी सूझबूझ के साथ करना चाहिए।


उपायुक्त ने इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित मतदाताओं एवं अन्य को सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ भी दिलवाई।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य निर्वाचन आयुक्त के संदेश का प्रसारण भी किया गया।
कार्यक्रम में मुख्यातिथि द्वारा नव पंजीकृत मतदाताओं को मतदान पहचान पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सोलन की छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।
तहसीलदार निर्वाचन उषा चौहान ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से भी मतदाता अपना मतदान पहचान पत्र बना सकते हैं।
नायब तहसीलदार निर्वाचन दीवान ठाकुर ने मुख्यातिथि का धन्यवाद किया।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त सोलन राहुल जैन, उपमण्डलाधिकारी सोलन डॉ. पूनम बंसल, बूथ स्तर के अधिकारी व पर्यवेक्षक, नव पंजीकृत मतदाता सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक