Third Eye Today News

“नशा, व्यक्ति नहीं, पूरे समाज का भविष्य नष्ट करता है”- डॉ. शिव कुमार शर्मा

Spread the love

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) सोलन में नशा मुक्ति विषय पर आयोजित छह दिवसीय कार्यशाला के शुभारंभ अवसर पर प्राचार्य डॉ. शिव कुमार शर्मा कुमार शर्मा ने प्रशिक्षुओं को एक प्रेरणादायी एवं सशक्त संदेश दिया। उन्होंने कहा कि नशा केवल एक व्यक्ति को नहीं, बल्कि परिवार, बल्कि परिवार, समाज और राष्ट्र के भविष्य को अंधकार की ओर ले जाता है। शिक्षक प्रशिक्षुओं की यह नैतिक जिम्मेदारी है कि वे स्वर्य नशे से दूर रहें और समाज को भी जागरूक करें।”

उन्होंने प्रशिक्षुओं से आग्रह किया कि वे अपने-अपने मूल स्थानों एवं समुदायों में जाकर नशा मुक्ति का संदेश फैलाएँ और सामाजिक परिवर्तन के सशक्त वाहक बनें।

हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति (एचजीवीएस) के तत्वावधान में यह छह दिवसीय कार्यशाला 12 जनवरी 2026 से 17 जनवरी 2026 तक आयोजित की गई, जिसमें डी. आई.ई.टी. सोलन के प्रशिक्षुओं ने पूर्ण समर्पण एवं सामाजिक चेतना के साथ भाग लिया।

कार्यशाला के दौरान स्क्रिप्ट लेखन एवं कला जत्था प्रशिक्षण पूरु विशेष बल दिया गया। इस अवसर पर नामधारी गुलाब सिंह,  नवीन शर्मा एवं गजेन्द्र सिंह ने संसाधन व्यक्तियों के रूप में प्रशिक्षुओं की मार्गदर्शन प्रदान किया।

इस कार्यशाला के अंतर्गत प्रशिक्षुओं द्वारा एक कला जत्था  तैयार किया गया, जो नुक्कड़ नाटक, गीत एवं संवादों के माध्यम से नशा मुक्ति का सशक्त संदेश समाज तक पहुँचाएगा।

इस सम्पूर्ण कार्यशाला एवं अभियान का समन्वय जिला सोलन की नशा मुक्ति समन्वयक (कोऑर्डिनेटर ड्रग एब्यूज)  तुलिका जायसवाल द्वारा किया गया।

इस अवसर पर तुलिका जायसवाल ने प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए कहा कि

“नशा युवाओं की ऊर्जा, सोच और भविष्य को नष्ट कर देता है। आप सभी प्रशिक्षु केवल शिक्षक नहीं, बल्कि समाज के पथप्रदर्शक हैं। यह आपकी जिम्मेदारी है कि आप स्वयं नशे से पूरी तरह दूर रहें और अपने-अपने मूल स्थानों, गांवों एवं समुदायों में लोगों को जागरूक करें, पीड़ितों की सहायता करें और समाज को सही दिशा देने में सक्रिय भूमिका निभाएँ।”

उन्होंने प्रशिक्षुओं को सेवा, संवेदना और साहस के साथ कार्य करने का आह्वान किया तथा उनके उज्ज्वल, स्वस्थ और उद्देश्यपूर्ण भविष्य के लिए हार्दिक आशीर्वाद भी प्रदान किया।

तैयार किए गए कला जत्था का औपचारिक शुभारंभ 19 जनवरी 2026 को प्रातः 10 बजे

स्थानः डायट सोलन पर उपायुक्त सोलन  मनमोहन सिंह द्वारा किया जाएगा।

यह नशा मुक्ति जागरूकता अभियान तीन चरणों में संचालित किया जाएगा-

प्रथम चरण (19 जनवरी 2026 से 15 फरवरी 2026):

सोलन के 15 प्रमुख स्थलों एवं शैक्षणिक संस्थानों में प्रस्तुतियाँ।

द्वितीय चरण (15 फरवरी 2026 से 15 अप्रैल 2026):

विद्यालयों एवं नगर के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर लगभग 15 स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम।

तृतीय चरण (15 अप्रैल 2026 से 15 जून 2026):

पंचायती संस्थानों एवं पंचायती विद्यालयों में नशा मुक्ति अभियान।

कार्यक्रम के समापन पर प्रशिक्षुओं को यह संदेश दिया गया कि वे अपने आचरण, विचार और कर्मों से समाज में सकारात्मक बदलाव लाएँ तथा नशा मुक्त, स्वस्थ और जागरूक समाज के निर्माण में अपनी

निर्णायक भूमिका निभाएँ।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक