“नशा, व्यक्ति नहीं, पूरे समाज का भविष्य नष्ट करता है”- डॉ. शिव कुमार शर्मा
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) सोलन में नशा मुक्ति विषय पर आयोजित छह दिवसीय कार्यशाला के शुभारंभ अवसर पर प्राचार्य डॉ. शिव कुमार शर्मा कुमार शर्मा ने प्रशिक्षुओं को एक प्रेरणादायी एवं सशक्त संदेश दिया। उन्होंने कहा कि नशा केवल एक व्यक्ति को नहीं, बल्कि परिवार, बल्कि परिवार, समाज और राष्ट्र के भविष्य को अंधकार की ओर ले जाता है। शिक्षक प्रशिक्षुओं की यह नैतिक जिम्मेदारी है कि वे स्वर्य नशे से दूर रहें और समाज को भी जागरूक करें।”
उन्होंने प्रशिक्षुओं से आग्रह किया कि वे अपने-अपने मूल स्थानों एवं समुदायों में जाकर नशा मुक्ति का संदेश फैलाएँ और सामाजिक परिवर्तन के सशक्त वाहक बनें।

