ज़िला स्तरीय शिकायत निवारण समिति बैठक की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल की अध्यक्षता में 22 जनवरी, 2026 को आयोजित होने वाली ज़िला स्तरीय शिकायत निवारण समिति की बैठक की तैयारियों को लेकर आज यहां एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त सोलन राहुल जैन ने की।
राहुल जैन ने कहा कि समस्या निवारण के साथ-साथ विकास कार्यों को गति प्रदान करने में प्रशासन की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों को समय पर पूर्ण करने से जहां धन की बचत होती है वहीं नागरिकों को समय पर सेवाएं भी मिलती हैं। उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजनाबद्ध तरीकों से विकास कार्यों को समय पर पूरा करें।
उन्होंने कहा कि सभी विभागों के अधिकारी सार्वजनिक शिकायतों का प्रभावी ढंग से समयबद्ध समाधान करना सुनिश्चित बनाएं।
अतिरिक्त उपायुक्त ने निर्देश दिए कि प्रदेश सरकार के निर्णय अनुसार ज़िला में चकौता धारकों को भूमि का मालिकाना हक दिए जाने के मामलों को निर्धारित समयावधि में निपटाया जाए।

उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को सोलन शहर व आस-पास के क्षेत्रों में फल व सब्जी विक्रेताओं की दुकान में मूल्य सूची लगाने तथा समय-समय पर निरीक्षण करने के निर्देश भी दिए।
बैठक में लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग, स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम, हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम तथा राजस्व विभाग से सम्बन्धित मदों पर विस्तार से चर्चा की गई।
नगर निगम सोलन की आयुक्त एकता कापटा, हिमाचल प्रदेश की परिवीक्षाधीन अधिकारी आस्था, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन अजय पाठक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी बैठक में उपस्थित थे।
![]()

