Third Eye Today News

कुल्लू में Paragliding हादसा: अनियंत्रित होकर पेड़ पर गिरा पैराग्लाइडर

Spread the love

हिमाचल प्रदेश की वादियों में रोमांच के शौकीन सैलानियों के लिए रविवार का दिन एक बड़ी अनहोनी का गवाह बनते-बनते रह गया। कुल्लू की गड़सा घाटी में उड़ान भर रहे एक पैराग्लाइडर के साथ हुए हादसे ने सुरक्षा व्यवस्थाओं पर एक बार फिर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। हालांकि, इस पूरे घटनाक्रम में सुखद बात यह रही कि पायलट की सूझबूझ से एक पर्यटक को खरोंच तक नहीं आई।

हवा में बिगड़ा संतुलन, खेत के बीचों-बीच लैंडिंग फेल

गड़सा की खूबसूरत पहाड़ियों से टेक-ऑफ करने के बाद सब कुछ सामान्य था, लेकिन लैंडिंग के समय परिस्थितियां अचानक बदल गईं। पैराग्लाइडर अपने निर्धारित लैंडिंग पॉइंट तक नहीं पहुंच पाया और पास के ही एक खेत में खड़े ऊंचे पेड़ की टहनियों में जाकर फंस गया। अचानक हुए इस असंतुलन से ग्लाइडर अनियंत्रित हो गया और मौके पर मौजूद लोगों के बीच चीख-पुकार मच गई।

इस दुर्घटना में पायलट नीरज (गड़सा निवासी) को शरीर के कुछ हिस्सों में चोटें आई हैं। स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पायलट का मुख्य ध्यान सैलानी को सुरक्षित रखना था, जिसमें वह सफल भी रहा। हादसे के तुरंत बाद ग्रामीणों ने बचाव अभियान चलाकर दोनों को सुरक्षित नीचे उतारा। घायल नीरज को अविलंब अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें खतरे से बाहर बताया है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक