Third Eye Today News

पुलिस थाना कसौली की टीम द्वारा अवैध शराब की 180 बोतलें बरामद

Spread the love

जब पुलिस थाना कसौली की टीम चण्डी क्षेत्र में गश्त व नाकाबंदी ड्यूटी पर तैनात थी तो इसी दौरान पुलिस को एक विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि गांव लगोग निवासी पतराम पुत्र गोरखिया राम अपने घर के साथ बनी पशुशाला में अवैध शराब बेचने का धंधा करता है जिसने अपनी पशु शाला में भारी मात्रा में अवैध रूप से शराब रखी है I इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तवरित कार्यवाही करते हुए गाँव लगोग में पशुशाला दबिश दी गई तथा दबिश के दौरान मौके से देशी शराब मार्का “पैराडाइज संतरा” की 15 पेटियां, जिनमें कुल 180 बोतलें (प्रत्येक 750 एमएल), बरामद की गईं जिस बारे में आरोपी कोई भी लाइसेंस/परमिट पुलिस के समक्ष पेश न कर सका जिस पर पुलिस थाना कसौली में उपरोक्त अभियोग पंजीकृत किया गया I इस अभियोग के अन्वेषण के दौरान आरोपी पुत्र  गोरखिया राम निवासी गाँव लगोग डाकखाना चंडी तहसील कसौली जिला सोलन हि०प्र० को धारा 35(3) BNSS के तहत पाबंद किया गया I आरोपी के पूर्व अपराधिक जाँच करने पर पाया गया कि उक्त आरोपी के विरुद्ध पहले भी पुलिस थाना कसौली में आबकारी अधिनियम के तहत एक मामले पंजीकृत है I मामले में जाँच जारी है I

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक