जॉब ट्रेनी पाॅलिसी के विरोध में गरजे भाजपा विधायक
हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शीत सत्र की कार्यवाही शुरू होने से पूर्व भाजपा विधायकों ने जॉब ट्रेनी पाॅलिसी को लेकर प्रदर्शन किया। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की अगुवाई में भाजपा विधायकों ने हाथों में नारे लिखी तख्तियां लेकर जमकर नारेबाजी की। इस दौरान उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार नियमित नौकरी देने के बजाय दो साल के लिए ट्रेनी पर रख रही है, जोकि युवाओं के साथ धोखा है। विपक्ष ने जाॅब ट्रेनी पाॅलिसी को तुरंत वापस लेने की मांग उठाई।
![]()
