Third Eye Today News

सोलन पुलिस की बड़ी कार्रवाई: बावरा में दबिश, 950 नशीली टैबलेट्स के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

Spread the love

सोलन पुलिस की बड़ी कार्रवाई: बावरा में दबिश, 950 नशीली टैबलेट्स के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

शहर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सोलन पुलिस ने एक और बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस थाना सदर सोलन की टीम नियमित गश्त के दौरान शहर में मौजूद थी, इसी बीच गुप्त सूचना मिली कि गाँव बावरा में दो युवक नशीली व प्रतिबंधित दवाइयों का अवैध कारोबार कर रहे हैं।

सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत गाँव बावरा बसाल में दबिश दी और दो संदिग्ध व्यक्तियों राजेश चौहान (31)

निवासी—भैरवपुर खुर्मा, जिला महुं (उ.प्र.)

फिलहाल—बावरा, सोलन, मुकेश उर्फ तोही (37)

निवासी—गांधी मोहल्ला, चौक बाज़ार, सोलन

को मौके पर ही पकड़ लिया।

छापेमारी के दौरान दोनों से 950 नशीली टैबलेट्स (Tapentadol) और ₹12,710 नकद बरामद किया गया। आरोपी किसी भी प्रकार का वैध लाइसेंस या दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। बरामद दवाइयां Drug & Cosmetic Act के तहत प्रतिबंधित श्रेणी में आती हैं।

पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 18, Drug & Cosmetic Act के तहत मामला दर्ज कर उन्हें बरामद दवाइयों सहित ड्रग इंस्पेक्टर के हवाले कर दिया है।

पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि मुकेश उर्फ तोही के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं—पुलिस थाना सदर में चोरी के 4 मामले, साथ ही नशीली दवाइयों से जुड़े कई पुराने मुकदमे भी उसकी आपराधिक पृष्ठभूमि का हिस्सा हैं। दूसरे आरोपी राजेश के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच जारी है।

सोलन पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क की गहन जांच में जुट गई है और नशे की सप्लाई चैन के स्रोत तक पहुँचने के लिए लगातार छानबीन कर रही है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक