दून विधानसभा में आम आदमी पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न
आज आम आदमी पार्टी दून विधानसभा क्षेत्र की एक महत्वपूर्ण बैठक पर्यवेक्षक सोलन जिला आम आदमी पार्टी उदय डोगरा जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में विशेष रूप से जिला अध्यक्ष जतिन मुसाफिर, उपाध्यक्ष रणवीर मन्ढोत्रा, उपाध्यक्ष चेतन कुमार, उपाध्यक्ष अनुराधा, सचिव अशोक चंदेल, कोऑर्डिनेटर अर्की रीता ठाकुर, कोऑर्डिनेटर सोलन सुशील पंवर, वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री बी. एल गाजटा , नरेंद्र तोमर व अन्य ने भाग लिया।
बैठक में दून विधानसभा का चुनाव सर्व समिति से किया गया, जिसमें पूर्व प्रत्याशी श्री स्वर्ण सिंह सैनी, राजेश तोमर, गुरदयाल, सोनू पंडित जी, इंदरपाल धीमान, हेमा तोमर, सुमित्रा इत्यादि ने भाग लिया।
बैठक को संबोधित करते हुए पर्यवेक्षक श्री उदय डोगरा जी ने कहा कि दून क्षेत्र की जनता बेहतर शिक्षा, गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाओं, स्वच्छ राजनीति और सशक्त स्थानीय प्रशासन की अपेक्षा रखती है। आम आदमी पार्टी इन सभी मुद्दों को लेकर ज़मीनी स्तर पर काम कर रही है और आने वाले दिनों में जनता तक सीधे पहुँच बढ़ाई जाएगी।
अंत में सभी कार्यकर्ताओं ने यह संकल्प लिया कि दून विधानसभा में आम आदमी पार्टी को एक मज़बूत विकल्प के रूप में स्थापित करने के लिए हर स्तर पर संगठित और सक्रिय रूप से कार्य किया जाएगा।
![]()
