हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रबोन का रहने वाला शिवा कुमार फैक्ट्री से चोरी करने के मामले में गिरफ्तार
रबोन निवासी जोगिन्दर सिंह ने पुलिस थाना सदर सोलन में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि इनकी रबोन में भारत आर्गनिक्स नाम से एक फैक्ट्री है परन्तु सेलर्स से विवाद के चलते यह फैक्ट्री वर्ष 2013 से बंद है I दिनांक 15-11-2025 को यह किसी केस के चलते बाहर गए हुए थे तथा उसके उपरान्त यह फैक्ट्री में गए तो इन्होने देखा कि उक्त फैक्ट्री में चोरी हो गई है तथा फैक्ट्री में रखा घर, रसोई व बाथरूम का सामान, फर्नीचर, गीजर, हीटर, ब्लोअर टेलीविज़न आदि चोरी होने पाए गए I जब इन्होने फैक्ट्री के आसपास लगे CCTV फुटेज को चैक किया तो पाया कि कुछ लोग शाम के समय पिछले कुछ दिनों से फैक्ट्री में घुसकर बोरे में भरकर सामान चोरी करके ले जाते पाए गये तथा दिनांक 15-11-2025 को भी शाम के समय एक आदमी को फैक्ट्री में घुसते हुए देखा जो इन्हें शक है की यही लोग इनकी फैक्ट्री से सामान चोरी करके ले जा रहे है I उक्त फैक्ट्री से चोरी हुए सामान की कीमत लगभग 60,000/- रूपए है I जिस पर उपरोक्त अभियोग पुलिस थाना सदर में पंजीकृत किया गया I इस अभियोग के अन्वेषण के दौरान पुलिस थाना सदर सोलन की टीम द्वारा तवरित कार्यवाही करते हुए घटनास्थल के आसपास लगे CCTV फुटेज को चैक करके आरोपी की पहचान करके मामले में संलिप्त एक आरोपी शिवा कुमार पुत्र श्री दलीप कुमार निवासी गाँव बठोल, तहसील कसौली जिला सोलन हि०प्र० हाल रिहाईश हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रबोन तहसील व जिला सोलन हि०प्र० उम्र 26 वर्ष को दिनांक 15-11-2025 को गिरफ्तार किया गया I गिरफ्तार आरोपी के पूर्व अपराधिक रिकॉर्ड की पड़ताल पर पाया गया की उक्त आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना धर्मपुर में एक चोरी का मामला दर्ज है जिसमे उक्त आरोपी ने शटरिंग प्लेटें चोरी की गई थी जिसके कीमत लगभग 1,30,000/- रूपए थी I मामले में जाँच जारी है I
![]()
