सोलन विधानसभा में आम आदमी पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न
आज आम आदमी पार्टी सोलन विधानसभा क्षेत्र की एक महत्वपूर्ण बैठक ऑब्जर्वर श्री उदय डोगरा जी और कोऑर्डिनेटर सुशील पंवर जी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में संगठन विस्तार, जनसंपर्क अभियान, स्थानीय मुद्दों पर संघर्ष और आगामी राजनीतिक गतिविधियों की रणनीति पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।
बैठक में जिला अध्यक्ष जतिन मुसाफिर, उपाध्यक्ष रणवीर मन्ढोत्रा एवं पूर्व प्रदेश प्रवक्ता राजीव शर्मा सहित जिला स्तर के सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता और सक्रिय साथियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
बैठक को संबोधित करते हुए ऑब्जर्वर श्री उदय डोगरा जी ने कहा कि सोलन क्षेत्र की जनता बेहतर शिक्षा, गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाओं, स्वच्छ राजनीति और सशक्त स्थानीय प्रशासन की अपेक्षा रखती है। आम आदमी पार्टी इन सभी मुद्दों को लेकर ज़मीनी स्तर पर काम कर रही है और आने वाले दिनों में जनता तक सीधे पहुँच बढ़ाई जाएगी।
इस अवसर पर आम आदमी पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर ललित कौंडल, मुकेश चौहान, राजेश कौंडल, जयकिशन और बहुत से साथी आम आदमी पार्टी सोलन में शामिल हुए।
बैठक में निम्नलिखित निर्णय लिए गए:
हर वार्ड और गाँव में जन-सुनवाई अभियान चलाया जाएगा
स्थानीय समस्याओं – ट्रैफ़िक, सफाई, पेयजल, स्वास्थ्य व शिक्षा – पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाएगी
युवाओं और महिलाओं की भागीदारी और मज़बूत की जाएगी
भ्रष्टाचार व जनविरोधी नीतियों के ख़िलाफ़ शांतिपूर्ण आंदोलन चलाया जाएगा
अंत में सभी कार्यकर्ताओं ने यह संकल्प लिया कि सोलन विधानसभा में आम आदमी पार्टी को एक मज़बूत विकल्प के रूप में स्थापित करने के लिए हर स्तर पर संगठित और सक्रिय रूप से कार्य किया जाएगा।
![]()
