Third Eye Today News

शिमला में चलती बस में युवती के साथ हुई छेड़छाड़, FIR दर्ज

Spread the love

राजधानी शिमला में एक बार फिर चलती बस में एक युवती के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है। युवती से ये हरकत शाम के वक्त हुई, जब वह निजी बस से घर लौट रही थी। युवती की शिकायत पर पुलिस ने थाना छोटा शिमला में अज्ञात शख्स के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर ली है। युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 8 नवम्बर की शाम को वह एक स्थानीय निजी बस में ओल्ड बस स्टैंड से संजौली लौट रही थी।

शिकायत के मुताबिक बस में यात्रा के दौरान एक अज्ञात व्यक्ति उसके बगल वाली सीट पर आकर बैठ गया। थोड़ी देर बाद उस व्यक्ति ने उसके शरीर को गलत तरीके से छुआ। अचानक हुई इस हरकत से युवती असहज हो गई और उसने तुरंत गलत हरकत करने वाले उस व्यक्ति का हाथ हटा दिया। बस में भीड़ होने के कारण युवती तुरंत विरोध नहीं कर पाई, लेकिन घर पहुंचने के बाद उसने पूरी घटना अपने परिजनों को बताई और पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी व्यक्ति की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार इस घटना को लेकर भारतीय न्याय संहिता की धारा 74 तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस का कहना है कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और आरोपी को जल्द पकड़कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक