फांसी रुकवाने फिर कोर्ट पहुंचे निर्भया के दोषी
निर्भया के गुनहगारों के वकील एपी सिंह की ओर से पटियाला हाउस कोर्ट में अर्जी दाखिल कर फांसी की तिथि एक बार फिर से बढ़ाने की मांग की गई है। दोषियों की ओर से इस बार दिल्ली प्रिजन रूल्स का हवाला दिया गया है। दोषियों के अधिवक्ता एपी सिंह ने याचिका में दिल्ली प्रिजन रूल्स के प्रावधानों का उल्लेख करते हुए कहा है कि इसके तहत चार में से किसी भी दोषी को तब तक फांसी नहीं दी जा सकती है, जब तक कि आखिरी दोषी दया याचिका समेत सभी कानूनी विकल्पों का इस्तेमाल नहीं कर लेता है।
मालूम हो कि निर्भया के दोषियों में से एक विनय ने राष्ट्रपति के समक्ष दया याचिका भेजी है। अभी तक इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है। दूसरी तरफ, मामले के अन्य दोषी अक्षय ने सुप्रीम कोर्ट में फांसी की सजा को कम करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव पिटीशन दायर की है। इस बीच, सभी दोषियों की ओर से पटियाला हाउस कोर्ट में 1 फरवरी को होने वाली फांसी पर रोक लगाने को लेकर अर्जी दाखिल कर दी है।