Third Eye Today News

विधायक हंसराज की मुश्किलें बढ़ी, नाबालिग से शोषण व ब्लैकमेलिंग मामले में पॉक्सो एक्ट के तहत FIR

Spread the love

चुराह के विधायक हंसराज की मुश्किलें बढ़ गई हैं। एक युवती के शारीरिक शोषण के आरोपों के चलते पुलिस ने आखिरकार उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। शुक्रवार को आरोप लगाने वाली युवती चंबा महिला पुलिस थाना पहुंची। उसने विधायक के खिलाफ शारीरिक शोषण, वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने और धमकी देने की गंभीर शिकायत दर्ज कराई।

शिकायत के आधार पर पुलिस ने विधायक हंसराज के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। केस दर्ज होते ही पुलिस ने तुरंत युवती के कोर्ट में न्यायाधीश के सामने बयान दर्ज करवाए हैं। अब युवती का मेडिकल करवाने की तैयारी चल रही है।

पुलिस को दी गई शिकायत में युवती ने आरोप लगाया है कि विधायक ने उसे बहला-फुसलाकर उसकी नाबालिग उम्र में शोषण किया था। बाद में, वीडियो बनाकर वह लगातार उसे ब्लैकमेल करता रहा। युवती का आरोप है कि विधायक लगातार उस पर दबाव बनाता रहा और उसे जान से मारने की धमकियां भी दीं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने विधायक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ है। पुलिस गहनता से इसकी जांच कर रही है।

यह मामला तब और उछला जब युवती ने तीन-चार दिन पहले फेसबुक पर लाइव आकर विधायक पर कई संगीन आरोप लगाए थे। इसके जवाब में विधायक ने भी फेसबुक पर लाइव आकर इन आरोपों पर अपनी सफाई दी थी। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए महिला आयोग ने चंबा पुलिस को इसकी निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई करने का आदेश दिया था। इससे पहले, गुरुवार को युवती के पिता की शिकायत पर तीसा थाना में विधायक के निजी सचिव लेखराज और मुनियान खान के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था। पिता ने आरोप लगाया था कि इन लोगों ने उनकी बेटी को डरा-धमकाकर पहले बयान बदलवाने की कोशिश की, उसे धमकाया और अपहरण करके शिमला ले गए थे। अब विधायक पर भी सीधा मामला दर्ज हो गया है। इस संबंध में जब विधायक हंसराज का पक्ष जानने की कोशिश की गई तो उनका फोन स्विच ऑफ मिला।

 बता दें कि युवती ने पहली बार विधायक डॉ. हंसराज पर अश्लील चैट, आपत्तिजनक तस्वीरें मांगने और धमकाने के गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस को लिखित शिकायत दी। 9 अगस्त 2024 को महिला पुलिस थाना चंबा में विधायक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। कुछ समय बाद अगस्त 2024 में ही युवती ने फेसबुक लाइव आकर अपने आरोप वापस ले लिए और कहा कि उसने यह कदम मानसिक तनाव या किसी के बहकावे में आकर उठाया था। नवंबर 2025 में युवती एक बार फिर फेसबुक पर लाइव आई। इस बार उसने विधायक पर फिर से धमकी देने, बदनाम करने, मानसिक प्रताड़ना और उसके परिवार को जान के खतरे के गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसके बाद यह नई एफआईआर दर्ज हुई है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक