Third Eye Today News

भेष बदलकर पुलिस की वर्दी में घूमने वाली महिला गिरफ्तार

Spread the love

शनिवार की देर शाम बिलासपुर शहर में उस समय अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई, जब एक महिला पुलिस अधिकारी के वेश में सड़कों पर घूमती हुई पकड़ी गई। महिला कई अलग-अलग जगहों पर इस रूप में दिखी थी। पूरा मामला तब सामने आया जब वह घुमारवीं टैक्सी स्टॉप के समीप एक टी-स्टॉल पर चाय पीने के लिए रुकी। उस वक्त वहां मौजूद कुछ टैक्सी ऑपरेटर्स ने महिला के व्यवहार और उसके पहनावे पर गौर किया, तो उन्हें कुछ गड़बड़ी महसूस हुई।

गहनता से देखने पर, चालकों ने उसे तुरंत पहचान लिया। उन्होंने बताया कि यह महिला पहले भी इस क्षेत्र में दिखाई दी थी। उन्होंने पुलिस को सूचित किया कि लगभग दो साल पहले पास के ही एक गाँव में इसका विवाह हुआ था, लेकिन विवाह के अगले ही दिन यह अपने ससुराल से कहीं चली गई थी।

सतर्क टैक्सी चालकों ने तत्काल स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी। उप-अधीक्षक पुलिस (डीएसपी) घुमारवीं, विशाल वर्मा, ने इस बात की पुष्टि की है कि महिला को पूछताछ के लिए थाने लाया गया है। शुरुआती जाँच में पता चला है कि वह चंबा क्षेत्र की निवासी है। पुलिस इस पूरे मामले की गहन छानबीन कर रही है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक