Third Eye Today News

परवाणू में 16 वर्षीय किशोर ने फंदा लगाकर की आत्म…हत्या

Spread the love

परवाणू के रामबाग सेक्टर-4 में एक 16 वर्षीय किशोर द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या करने का दर्दनाक मामला सामने आया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, राज शर्मा नामक व्यक्ति ने थाना परवाणू में सूचना दी कि शगुन पुत्र अंजु सिंह, निवासी ब्लॉक नं. 6, रामबाग सेक्टर-4 परवाणू ने अपने कमरे के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी और एसडीपीओ मौके पर पहुंचे। जांच के दौरान पाया गया कि क्वार्टर नंबर B1 की पहली मंजिल के कमरे में छत पर लगे पंखे से काली चुन्नी के सहारे शव लटका हुआ था। मौके पर मौजूद अंजु कुमार ने मृतक की पहचान अपने बेटे शगुन कुमार (16) के रूप में की।

प्राथमिक जांच में सामने आया कि मृतक के पिताअंजु कुमार बद्दी में एक कंपनी में कार्यरत हैं, जो रोजाना सुबह ड्यूटी पर चले जाते हैं, जबकि मृतक की मां भी पास की फैक्ट्री में कार्य करती हैं। घटना के समय घर पर केवल शगुन ही मौजूद था। दो छोटे भाई-बहन स्कूल गए हुए थे। स्कूल से लौटने पर बच्चों ने देखा कि शगुन कमरे में पंखे से लटका हुआ है। बच्चों ने तुरंत पड़ोसियों को सूचना दी, जिसके बाद पिता को भी घटना की जानकारी दी गई।

पुलिस जांच में पाया गया कि शगुन ने कमरे में रखे ड्रम को डबल बेड पर रखकर पंखे में चुन्नी बांधकर फंदा लगाया था। कमरे की तलाशी के दौरान कोई सुसाइड नोट या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। गवाहों ने भी किसी तरह के शक या साजिश की संभावना से इनकार किया है।

पुलिस के अनुसार, शुरुआती जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि शगुन पिछले कुछ समय से तनाव में चल रहा था, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया। शव को ESI अस्पताल परवाणू भेजा गया है, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

पुलिस ने मामले में धारा 194 BNSS के तहत मर्ग की कार्यवाही शुरू कर दी है।

 

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक