शादी की खुशियां मातम में बदलीं, बरातियों की कार खाई में गिरी
सिरमौर: हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में दशहरे के दिन एक दर्दनाक हादसा पेश आया। बरात में जा रहे लोगों की कार गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोलन जिला के अर्की उपमंडल के घेणा भूमती गांव से शादी की बारात पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के ढंगयार जा रही थी। इसी दौरान नैनाटिक्कर–ढंगयार सड़क पर किला कलाच के समीप कार (नंबर HP 11A 3859) अनियंत्रित होकर करीब 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई।
कार में सवार पांच लोगों में से वीरेंद्र और लीला दत्त की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं चालक केशव, जयदेव और कमलचंद गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत एमएमयू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, सुल्तानपुर रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि जयदेव और केशव की हालत नाजुक बनी हुई है।